Tax Free: इन कमाई पर नहीं देना होगा टैक्स, जानकारी ना होने पर होगा नुकसान

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Tax Free: बहुत सारे लोगों को लगता है कि सरकार को सभी प्रकार की आय पर भुगतान करना पड़ता है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि आय के कुछ स्रोत ऐसे हैं जिन पर कर नहीं लगता है।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

वैसे आप इन पर टैक्स तभी बचा पाएंगे जब आपको नियमों की पूरी जानकारी होगी। तो आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह की आय पर टैक्स नहीं लगता है, जिससे आप अपना टैक्स बचा पाएंगे। तो आइए जानते हैं उन इनकम के बारे में।

विरासत में मिली संपत्ति

अगर आपको संपत्ति, आभूषण या नकदी विरासत में मिली है तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। अगर आपके नाम पर वसीयत है तो आपको इससे मिलने वाली रकम पर टैक्स नहीं देना होगा। वैसे, आपके पास जो भी संपत्ति है, आपको अपनी कमाई पर टैक्स देना होगा।

शादी के तोहफे

बता दें कि शादी में दोस्तों या रिश्तेदारों से मिले किसी भी गिफ्ट पर कोई टैक्स नहीं देना होता है। लेकिन, यह उपहार आपको अपनी शादी के आसपास ही मिलना चाहिए। ऐसा नहीं है कि अगर आपकी आज शादी हो और आपको कोई उपहार छह महीने बाद मिले तो उस पर कर नहीं लगेगा। अगर गिफ्ट की कीमत 50,000 रुपये से ज्यादा है तो टैक्स लगेगा।

साझेदारी फर्म से प्राप्त लाभ

अगर आप किसी कंपनी में शेयरधारक हैं और आपको मुनाफे के हिस्से के तौर पर कोई रकम मिलती है तो उस पर भी आपको टैक्स नहीं देना होता है। क्योंकि आपकी पार्टनरशिप फर्म इस रकम पर पहले ही टैक्स चुका चुकी है। वैसे, यह छूट केवल फर्म के लाभ पर है। मान लीजिए कि अगर आपको कंपनी से सैलरी मिलती है तो आपको वह टैक्स चुकाना होगा।

जीवन बीमा दावा राशि

यदि आपने जीवन बीमा पॉलिसी खरीदी है, तो दावा या परिपक्वता राशि पूरी तरह से कर मुक्त है। हालाँकि, शर्त यह है कि पॉलिसी का वार्षिक प्रीमियम उसकी बीमा राशि के 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। यदि यह इस राशि से अधिक है, तो अतिरिक्त राशि पर कर लगाया जाएगा। कुछ मामलों में यह छूट 15 फीसदी तक हो सकती है।

शेयर या इक्विटी एमएफ से प्राप्त रिटर्न

अगर आपने शेयर या इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश किया है तो इन्हें बेचने पर मिलने वाला 1 लाख रुपये का रिटर्न टैक्स फ्री है। बता दें कि इस रिटर्न की गणना लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) के तहत की जाती है। वैसे, इससे ऊपर के रिटर्न पर LTCG टैक्स लगता है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

श्रीराम का विरोध करते रहे हैं टीनू, चन्नी आए हैं नदियों पार से

Lok Sabha Election। प्रभु श्रीराम का विरोध करते रहे हैं टीनू, चन्नी आए नदियों पार| Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *