Government Jobs: भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्तियां, 63 हजार रुपये मिलेगी सैलरी

Daily Samvad
2 Min Read
Job

डेली संवाद, चंडीगढ़। Government Jobs: अगर आप इंडिया पोस्ट यानी भारतीय डाक विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। इंडिया पोस्ट की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती निकाली गई है।

जिसके लिए अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन भरकर निर्धारित पते पर भेज सकते हैं। इस अभियान के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 14 मई तक बताए गए पते पर पहुंचना होगा, जिसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 27 स्टाफ कार ड्राइवर पद भरे जाने हैं। एनके क्षेत्र में 4 रिक्तियां, बीजी (मुख्यालय) क्षेत्र में 15 रिक्तियां और बीजी क्षेत्र में 8 रिक्तियां हैं। इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास हल्के/भारी मोटर वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को थ्योरी टेस्ट/ड्राइविंग टेस्ट और मोटर मैकेनिज्म टेस्ट देना होगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि से गुजरना होगा।

आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से “प्रबंधक, मेल मोटर सेवा, बैंगलोर – 560001” को भेज सकते हैं, आवश्यक विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर मदद ले सकते हैं।

श्रीराम का विरोध करते रहे हैं टीनू, चन्नी आए हैं नदियों पार से

Lok Sabha Election। प्रभु श्रीराम का विरोध करते रहे हैं टीनू, चन्नी आए नदियों पार| Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *