डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पटियाला की रहने वाली मानवी शर्मा की केक खाने से मौत के मामले में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। केक में सिंथेटिक मिठास का इस्तेमाल किया गया था।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
जिसके चलते मानवी की जान चली गई। 24 मार्च को मानवी ने जो केक खाया, उसमें भारी मात्रा में सिंथेटिक स्वीटनर पाया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी विजय जिंदल ने कहा कि केक का एक नमूना परीक्षण के लिए एकत्र किया गया था और बाद की रिपोर्ट में सैकरीन की उपस्थिति पाई गई, जो एक सिंथेटिक स्वीटनर यानी नकली मिठास है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
जिसका उपयोग केक और पेस्ट्री में किया जाता है। हालाँकि सैकरीन का उपयोग आमतौर पर भोजन और पेय पदार्थों में कम मात्रा में किया जाता है, लेकिन यह बेहद खतरनाक है और अधिक मात्रा में सेवन करने पर उच्च रक्तचाप हो सकता है। जो जानलेवा साबित हो सकता है। बता दें कि 24 मार्च को केक खाने से 10 साल की मानवी की मौत हो गई थी।
श्रीराम का विरोध करते रहे हैं टीनू, चन्नी आए हैं नदियों पार से






