RBI Action On Bank: RBI की कोटक महिंद्रा बैंक पर बड़ी कार्रवाई, इन बैंकिंग सेवाओं पर लगी रोक

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। RBI Action On Bank: अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक से कुछ सेवाएं बंद करने को कहा है।

इनमें बैंक को नए क्रेडिट कार्ड और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं बंद करने का निर्देश दिया गया है। ये निर्देश बैंकों में अनुपालन और जोखिम प्रबंधन संबंधी चिंताओं के जवाब में आरबीआई द्वारा की गई नियामक कार्रवाइयों के हिस्से के रूप में जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2022 और 2023 के लिए तकनीक की जांच के बाद यह कार्रवाई की है। दरअसल, आरबीआई को कोटक बैंक के आईटी सिस्टम में कुछ खामियां मिली थीं। आरबीआई ने इस पर जवाब मांगा था लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

पर्याप्त आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण ग्राहकों को 2 वर्षों में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। बाहरी ऑडिट के बाद आरबीआई द्वारा प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी। RBI के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक अपने विकास के साथ-साथ अपने आईटी सिस्टम और नियंत्रण को संचालित करने में विफल रहा।

कांग्रेसी ही कांग्रेस के दुश्मन, कभी करते थे गुणगान, अब खोल रहे हैं एक दूसरे की पोल

Lok Sabha। कांग्रेसी ही कांग्रेस के दुश्मन, कभी करते थे गुणगान, अब खोल रहे हैं पोल। Daily Samvad























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *