डेली संवाद, अमृतसर। Punjab Vigilance: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के बीच विजिलेंस विभाग (Vigilance Bureau) ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस विभाग ने अमृतसर में बड़ी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
विजिलेंस ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर के गुमानपुरा सर्कल में पटवारी के पद पर तैनात रिपुदमन सिंह को गिरफ्तार किया है।

सुखदेव सिंह की शिकायत के आधार पर आरोपी पटवारी को गिरफ्तार किया गया है। सुखदेव ने आरोप लगाया कि आरोपी पटवारी ने उसकी जमीन के इंतकाल को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के बदले में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
जिसके बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त पटवारी को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इसके साथ ही विजिलेंस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
गांधी से हार जाएंगी महारानी? दांव पर BJP के कैप्टन की साख






