Bank Holiday In May: मई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपना जरूरी काम

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Bank Holiday In May: वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला महीना अप्रैल अपने आखिरी चरण में है। अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई काम है तो जान लें कि मई 2024 में कितने दिन बैंक बंद (Bank Holiday) रहेंगे।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

बैंक एक आवश्यक वित्तीय संस्थान है। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम करना है तो आपको भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देख लेनी चाहिए। इससे आपको बाद में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

मई 2024 बीच बहुत सारी छुट्टियां है जिसमे महाराष्ट्र दिवस, लोकसभा चुनाव, अक्षय तृतीया, बुद्ध पूर्णिमा आदि के कारण बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। चलिए आपको मई में आने वाली छुट्टियों के बारे में बताते हैं।

  • 1 मई 2024: महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 5 मई को रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
  • 7 मई को लोकसभा चुनाव के कारण अहमदाबाद, भोपाल, पणजी और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 8 मई को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 मई को बसव जयंती/अक्षय तृतीया के कारण बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 मई को इसके चलते दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 मई, रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 मई को लोकसभा चुनाव के कारण बैंक श्रीनगर में रहेंगे।
  • 16 मई को राज्य दिवस के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 मई को रविवार के कारण देशभर में छुट्टी रहेगी।
  • 20 मई को लोकसभा चुनाव के कारण मुंबई के बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 मई बुद्ध पूर्णिमा पर अगरतला, आइजोल, बेलारपुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 मई को चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 मई, रविवार को बैंक बंद रहेंगे।

संगरूर- पहले दी बड़ी जीत, फिर जमानत जब्त करवाई















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *