डेली संवाद, कनाडा। Canada-Punjab News: कनाडा (Canada) में पंजाब के युवक की मौत की खबर सामने आ रही है। विदेश से आए दिन पंजाब के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर कनाडा से सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
खबर है कि कनाडा में पंजाब के युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान दिलप्रीत सिंह के रूप में हुई है जिसकी उम्र 20 वर्षीय बताई जा रही है। दिलप्रीत समाना सब डिवीजन के गांव ककराला भाई का रहने वाला बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक दिलप्रीत सिंह 2 महीने पहले ही कनाडा में अपनी बहन के पास गया था और वह सरी नजदीक अपनी बहन के पास रह रहा था। बताया जा रहा है कि दिलप्रीत सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
वहीं जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिवार वालों ने बेटे के शव को भारत लाने के लिए केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
संगरूर- पहले दी बड़ी जीत, फिर जमानत जब्त करवाई






