Google Layoffs: Google में छंटनी जारी, सस्ती लेबर के चलते पूरी टीम को भेजा घर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Google Layoffs: गूगल के कर्मचारी पिछले काफी समय से लगातार परेशानी में हैं। उन पर लगातार छंटनी की तलवार लटक रही है। कॉस्ट कटिंग जैसे कई कारण बताकर विभिन्न विभागों से एक के बाद एक लोगों की छंटनी की जा रही है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

अब विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सुंदर पिचाई की अगुवाई वाली Alphabet ने पूरी Python Team को निकाल दिया है। इसकी वजह सस्ती मजदूरी बताया जा रहा है। फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, Google ने अपनी Python टीम को केवल इसलिए निकाल दिया क्योंकि उन्हें अधिक भुगतान किया गया था।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

इसके बजाय, वह अब अमेरिका के बाहर सस्ते श्रम से इस टीम का निर्माण करेंगे। माना जा रहा है कि नई टीम का गठन जर्मनी के म्यूनिख में किया जाएगा। वहां उन्हें कम वेतन पर मजदूर मिलेंगे। Google Python टीम के एक पूर्व सदस्य ने लिखा कि उन्होंने Google में दो दशकों तक काम किया।

उन्होंने कहा कि यह उनका सबसे अच्छा काम था। अब छंटनी की वजह से वह काफी निराश हैं। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने रियल एस्टेट और फाइनेंस विभाग में भी छंटनी की है।

संगरूर- पहले दी बड़ी जीत, फिर जमानत जब्त करवाई















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *