Punjab News: पंजाब में गैंगवार, ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 बदमाशों को लगी गोली, इलाके में दहशत

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: Firing in Ludhiana – पंजाब से बड़ी खबर है। खबर है कि पंजाब की आर्थिक राजधानी मानी जाती लुधियाना (Ludhiana News) में दो गुटों में कई राउंड फायरिंग हुई है। लुधियाना के अब्दुल्लापुर बस्ती के निकट रेलवे लाइनों के पास 2 गुटों में फायरिंग हुई है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

जानकारी के मुताबिक दोनों गुटों में विवाद हुआ था, वर्चस्व को लेकर एक गैंग ने दूसरे गैंग के 2 युवकों पर कई राऊंड फायर कर दिए, जिससे 3 गोलियां दो युवकों को लगी। घटना मंजीत नगर इलाके की है। इस दौरान दोनों युवकों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इलाके में दहशत का माहौल

पुलिस के मुताबिक गोली लगने वाले युवकों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद आस पास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन नं 5, थाना माडल टाऊन, थाना जीआरपी सहित कई पुलिस उच्चधिकारी मौके पर पहुंचे।

Gangwar in Luhdiana Punjab
Gangwar in Luhdiana Punjab

वर्चस्व को लेकर पुरानी दुश्मनी

जानाकरी के अनुसार विक्की और जौनी दोनों के बीच इलाके में वर्चस्व को लेकर पुरानी दुश्मनी है। सोमवार दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान जौनी ने पिस्तौल निकाली ओर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी।

जौनी के खिलाफ मामला दर्ज

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जौनी ने 5 गोलियां चलाई, जिसमें से 2 गोलियां गुरप्रीत उर्फ विक्की की छाती और पेट में लगी है जबकि सुखप्रीत को एक गोली लगी। सूचना मिलने के बाद कई पुलिस उच्चधिकारी मौके पर पहुचे। थाना जीआरपी की पुलिस ने आरोपी जौनी के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

थाना जीआरपी प्रभारी इंस्पेक्टर करनवीर सिंह ने बताया कि 2 पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। एक गुट ने दूसरे गुट के गुरप्रीत ओर सुखप्रीत पर गोलियां चलाई है। फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती है। जिनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

संगरूर- पहले दी बड़ी जीत, फिर जमानत जब्त करवाई

Lok Sabha Election। पहले दी बड़ी जीत, फिर जमानत जब्त करवाई। Sangrur के दिल में क्या? Daily Samvad









728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *