Anupamaa Rupali Ganguly: छोटे पर्दे की ‘अनुपमा’ BJP में शामिल, प्रसंशक बोले- अब कैरियर खत्म

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Anupamaa Rupali Ganguly Joins Bjp: ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ और ‘अनुपमा’ (Anupamaa) जैसे पॉप्युलर शो की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। रूपाली ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी जॉइन की है। उसका वीडियो भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

रूपाली गांगुली ने मीडिया को सम्बोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा, ‘एक नागरिक के नाते ही सही, लेकिन हम सब लोगों को इसमें सहभागी होना चाहिए। और महाकाल और मातारानी का आशीर्वाद है कि मैं अपने कला के माध्यम से कई लोगों से मिलती हूं। उनके सरोकार होती हूं। जब मैं ये विकास का ये महायज्ञ देखती हूं तो ऐसा लगता है कि क्यों ना मैं भी इसमें सहभागी बनूं।’

मोदी जी के बताए रास्ते पर चलूं

रूपाली गांगुली ने आगे कहा, ‘मैं यहां आ गई हूं कि मैं किसी तरह से मोदी जी के बताए रास्ते पर चलूं और किसी तरह से देश सेवा में लगूं। अमित शाह जी के नेतृत्व में आगे बढ़ूं और कुछ ऐसा करूं कि जो लोग मुझे भाजपा में शामिल कर रहे हैं, उन्हें एक दिन मुझ पर गर्व हो। तो आप सबका आशीर्वाद चाहिए। साथ चाहिए कि मैं जो भी करूं सही करूं, अच्छा करूं। गलत करूं तो आप लोग मुझे बताइएगा।’

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

रूपाली गांगुली के पार्टी में शामिल होते ही लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन्स किए। एक्स हैंडल पर एक यूजर ने लिखा, ‘अगली स्मृति ईरानी यही होंगी।’ एक ने लिखा, ‘अब अनुपमा यहां भी ड्रामा करेगी! करियर खत्म।’ एक यूजर ने कहा, ‘हेमा मालिनी की फ्यूचर रिप्लेसमेंट।’ वहीं, कुछ ने तारीफ की है और कुछ ने एक्ट्रेस के इस फैसले से नाराजगी भी जताई है।

भैरो घाटी से ऐसे दिखता है माता श्री वैष्णों देवी जी का मंदिर















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *