डेली संवाद, नई दिल्ली। Hardik Pandya: BCCI ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर बड़ा एक्शन लिया है। IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच का आयोजन लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में किया गया था।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम और कप्तान हार्दिक पांड्या पर BCCI ने बड़ा एक्शन लिया है। कप्तान पांड्या पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
जबकि प्लेइंग इलेवन के अन्य खिलाड़ियों और इंपैक्ट प्लेयर नुवान तुषारा पर 6 लाख रुपए या उनकी मैच फीस का 25%, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया। मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित समय में अपने 20 ओवर नहीं फेंक पाई थी।
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘स्लो ओवर रेट से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए पंड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
पंजाब कांग्रेस प्रधान की पत्नी बोलीं- मुझसे गलती हो गई






