डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Lok Sabha Election 2024- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज बीजेपी लोकल बॉडी सैल के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक मुनीश सहगल जिला प्रधान लोकल बॉडी सैल की अध्यक्षता में की गयी।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
इस बैठक में लोकल बॉडी सैल द्वारा जालंधर शहर के अंतर्गत आते प्रत्येक हलके में मण्डल स्तर पर बैठकों के आयोजन करने तथा उन बैठकों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने व जन धन योजना, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना आदि के बारे लोगों को बताने पर चर्चा की गई है।
सुशील रिंकू भारी मतों से विजयी होंगे
इन बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व लोकसभा प्रत्याशी सुशील रिंकू के पक्ष में चुनाव प्रचार करना एवं लोकल बॉडी टीम के मण्डलों के विस्तार बारे चर्चा की गई। लोकल बॉडी सैल के प्रधान मुनीश सहगल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी सुशील रिंकू भारी मतों से विजयी होंगे।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
इस मौके पर लोकल बॉडी सैल के महामंत्री हैप्पी शर्मा, जिला उपप्रधान अमित जैन, लोकल बॉडी मण्डल-1 प्रधान दीपक गांधी, मण्डल – 3 प्रधान मनीष राणा, मण्डल -4 प्रधान-अनिल महेंद्रु, मण्डल-5 प्रधान भरत भूषण आशु, मण्डल -9 प्रधान अजय कुमार, मण्डल -10 प्रधान रवि सोढ़ी व अन्य पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे।
पंजाब कांग्रेस प्रधान की पत्नी बोलीं- मुझसे गलती हो गई






