IRCTC Nepal Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है नेपाल घूमने का खास मौका, कम पैसों में करें यात्रा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। IRCTC Nepal Package: अगर आपको भी घूमने का शौंक है और आप एक सस्ते पैकेज की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। हम आपको एक सस्ते टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहा है।

वहीं अगर आप एक सुंदर देश घूमना जाना चाहते है लेकिन आपका बजट कम है तो उसके लिए हमारा पड़ोसी देश नेपाल सबसे अच्छा है। नेपाल एक सुंदर देश है यहां आप कम पैसों में भी विदेश घूम सकते है।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

वहीं अगर आप मई महीने में नेपाल घूमने के बारे में सोच रहा है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल IRCTC नेपाल घूमने का ही सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आप कम पैसों में अच्छे से नेपाल घूम सकते है।

IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम MYSTICAL NEPAL EX MUMBAI (WMO018) है। ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 4 दिन का है। IRCTC का ये स्पेशल टूर पैकेज मई महीने की 21 तारीख को महारष्ट्र की राजधानी मुंबई से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

इसमें आपको हवाई यात्रा से सफर करना होगा, जिसमे मुंबई से काठमांडू आना-जाना इंडियगो एयरलाइन्स की फ्लाइट से होगा। इस पैकेज में आप 3 रत काठमांडू और 2 रात पोखरा में रहेंगे इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या में 30 है।

इसके साथ ही इस पैकेज में आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर मिलेगा। इसके साथ ही एसी बस में आपको नेपाल घुमाया जाएगा। इस पैकेज को आप IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते है।

भैरो घाटी से ऐसे दिखता है माता श्री वैष्णों देवी जी का मंदिर















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *