Lok Sabha Election 2024: पंजाब में इस दिन से नामांकन-पत्रों की होगी शुरुआत

Daily Samvad
3 Min Read
Sibin C

डेली संवाद, चंडीगढ़। Lok Sabha Election 2024: पंजाब में लोक सभा मतदान 2024 के लिए नामांकन-पत्रों की शुरुआत 7 मई से हो रही है। इन मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पंजाब की 13 सीटों के लिए जनरल और पुलिस ऑब्ज़रवरों की नियुक्ति कर दी है।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

यह सभी अधिकारी 14 मई से अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे। इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि अलग-अलग राज्यों के 13 आई.ए.एस अधिकारियों को जनरल ऑब्जर्वर लगाया गया है जबकि 7 आई. पी. एस. अधिकारियों को पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

जिन अधिकारियों को जनरल ऑब्जर्वर लगाया गया है, उनमें गुरदासपुर लोक सभा सीट के लिए के. महेश (2009 बैच), अमृतसर के लिए सिद्धार्थ जैन (2001), खडूर साहिब के लिए अभिमन्यू कुमार (2011), जालंधर के लिए जे. मेघानाथ रेड्डी (2013), होशियारपुर के लिए डॉ. आर आनंदकुमार (2003), आनंदपुर साहिब के लिए डॉ. हीरा लाल (2010), लुधियाना के लिए दिव्या मित्तल (2013), फतेहगढ़ साहिब के लिए राकेश शंकर (2004), फरीदकोट के लिए रूही ख़ान (2013), फ़िरोज़पुर के लिए कपिल मीना (2010), बठिंडा के लिए डॉ. एस प्रभाकर (2009), संगरूर के लिए शनावस एस (2012), और पटियाला लोक सभा सीट के लिए ओम प्रकाश बकोरिया (2006) को नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के 24 से ज्यादा छात्रों पर FIR दर्ज

इसी तरह पुलिस ऑब्ज़रवरों में गुरदासपुर और होशियारपुर लोक सभा सीटों के लिए कुशाल पाल सिंह ( 2014 बैच), अमृतसर और खडूर साहिब के लिए श्वेता श्रीमाली (2010), जालंधर और लुधियाना के लिए सतीश कुमार गजभिये (2002), आनंदपुर साहिब और फतेहगढ़ साहिब के लिए सन्दीप गजानन दीवान (2010), बठिंडा और फरीदकोट के लिए बी. शंकर जयसवाल (2001), फ़िरोज़पुर के लिए ए. आर. दमोधर (2013) और संगरूर और पटियाला लोक सभा सीटों के लिए अमीर जावेद (2012) को नियुक्त किया गया है।

पंजाब: महिलाएं पूछ रही हैं – कहां है 1000 रुपए? देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *