Punjab Politics: अकाली दल को बड़ा झटका, उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, चुनाव लड़ने से किया इनकार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Politics: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) चल रहा है। पंजाब में आखिरी चरण यानि 1 जून को चुनाव होने जा रहा है। इसी को लेकर पंजाब की राजनीति में हलचल मची हुई है। इसी के साथ ही अकाली दल से बड़ी खबर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

खबर है कि चंडीगढ़ से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हरदीप सिंह बुटेरला ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। जिसके चलते उन्होंने अकाली दल पार्टी के प्रधान सुखबीर बादल को अपना टिकट लौटा दी है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को भी छोड़ दिया है।

प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हरदीप सिंह बुटेरला
प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हरदीप सिंह बुटेरला

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

हरदीप सिंह बुटेरला ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया है कि वह किसी भी पार्टी में नहीं जा रहा है वह सिर्फ पार्टी की नीतियों से परेशान होकर पार्टी को छोड़ रहे है।

पार्टी ने नहीं दिया फंड

हरदीप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि उन्हें पार्टी द्वारा फंड नहीं दिया जा रहा है और मैं गरीब घर से हूं इसलिए मुझे पार्टी फंड की जरूरत थी लेकिन मुझे फंड नहीं दिया गया। जिसके कारण मैं अकेले चुनाव नहीं लड़ सकता। बता दे कि हरदीप सिंह चंडीगढ़ अकाली दल के प्रधान और नगर निगम में पार्टी के इकलौता पार्षद हैं।

यह भी पढ़ें – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के 24 से ज्यादा छात्रों पर FIR दर्ज

पंजाब के डेरों में सियासी फेरे, कितना फायदेमंद, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *