डेली संवाद, ऑस्ट्रेलिया। Australia Visa: ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाने का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों को बड़ा झटका दिया है। दरसअल ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा (Study Visa) के नियम सख्त कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
ऑस्ट्रेलिया ने देश में बढ़ते आप्रवासन और छात्र धोखाधड़ी को देखते हुए छात्र वीजा के लिए वित्तीय आवश्यकताओं को बढ़ाने का फैसला किया है। नए छात्र वीजा नियमों के मुताबिक, विदेशी छात्रों को अब वीजा पाने के लिए कम से कम 29,710 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की बचत दिखानी होगी।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
जानकारी के मुताबिक नए नियम अगले शुक्रवार से लागू होंगे। यहां हम आपको बता दे कि इससे पहले अक्टूबर 2023 में इसे 21,041 से बढ़ाकर 24,505 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर किया गया था। करीब सात महीने बाद एक बार फिर नियमों में बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के 24 से ज्यादा छात्रों पर FIR दर्ज
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने छात्र वीजा के लिए अंग्रेजी भाषा की आवश्यकता को भी सख्त कर दिया है। वहीं अस्थायी स्नातक वीजा के लिए आवश्यक IELTS स्कोर 6.0 से बढ़ाकर 6.5 कर दिया गया है। साथ ही, नियमित छात्र वीजा के लिए स्कोर 5.5 से बढ़कर 6.0 हो गया है। साथ ही अंग्रेजी भाषा की परीक्षा की वैधता अवधि को घटाकर एक वर्ष कर दिया गया है।
पंजाब के डेरों में पीएम-सीएम और मंत्री क्यों लगा रहे हैं फेरे?






