डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर शहर और बाहरी इलाके में अवैध रूप दुकानें बनाई जा रही हैं। नगर निगम के साथ साथ पुडा के अफसर भी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। पुडा के अधिकारियों को अवैध निर्माण की शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
बस्ती दानिशमंदा के पास नाहला पुल के नजदीक अवैध रूप से दुकानें बनाई जा रही है। जिसकी शिकायत रवि छाबड़ा ने पुडा के अधिकारियों से किया था। दुकानों अब शटर भी लग गया, लेकिन पुडा के अधिकारियों ने अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों पर कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
रवि छाबड़ा के मुताबिक ग्राउेड फ्लोर के ऊपर पहली मंजिल भी बन गई, लेकिन पुडा के अधिकारियों ने न तो काम रोका और न ही दुकान को गिराने की कार्रवाई की गई। जिससे पुडा को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है।