डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब के जिला पटियाला से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पटियाला में किसानों और पंजाब पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई है। इस बीच पुलिस ने कई किसान नेताओं और किसानों की पत्नियों को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
जिसके बाद किसानों ने विरोध प्रदर्शन तेज करते हुए नेशनल हाईवे जाम कर टोल प्लाजा को बंद कर दिया। जानकारी अनुसार किसान बुधवार को पटियाला लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी परनीत कौर के आवास के सामने प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन पुलिस ने किसानों को पहले रोक लिया।
यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा
बता दें कि किसानों ने यह आह्वान पिछले दिनों प्रदर्शन के दौरान एक किसान की मौत के विरोध में किया था। लेकिन पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी। इस बीच जैसे ही बड़ी संख्या में किसान और किसान पत्नियां बीजेपी प्रत्याशी के आवास की ओर बढ़े तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिए।
यह भी पढ़ें – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के 24 से ज्यादा छात्रों पर FIR दर्ज
इसके बाद किसानों ने गुस्से में आकर में पटियाला शहर के अंदर और बाहर धरना-प्रदर्शन किया, जिसके कारण शहर में यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है और लोगों में जगह-जगह हाहाकार मच गया है। किसानों ने पटियाला शहर को पंजाब से जोड़ने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया है, जिससे शहर में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।
पंजाब के डेरों में पीएम-सीएम और मंत्री क्यों लगा रहे हैं फेरे?






