St Soldier News: प्री-नर्सरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा प्रदान कर रहा सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: जन-जन तक शिक्षा पहुंचाने का सपना लेकर शुरू किया गया। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स आज उत्तर भारत का अग्रणी शिक्षा प्रदान करने वाला ग्रुप बन चूका है।

ग्रुप के वाइस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा ने बताया कि सेंट सोल्जर के स्कूलों में छात्र प्री-नर्सरी से लेकर बाहरवीं तक शिक्षा और बाद में ग्रुप के कॉलजों में दाखिला लेकर अपनी मन चाही शिक्षा ग्रहण कर सकता है। ग्रुप के 35 स्कूलों और 22 कॉलेजों में 42000 से अधिक छात्र शिक्षा प्रधान कर रहे हैं और अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद योग्य छात्रों की नैशनल, मल्टीनेशनल, विदेशों में प्लेसमेंट भी हो रही है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा के दिशा निर्देशों में चलाए जा रहे कॉलेजों में छात्रों के लिए 75 से अधिक अकादमिक कोर्स करवाए जा रहे हैं जिसमें लॉ, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, फिजियोथेरेपी, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, डिग्री कोर्स, टीचर एजुकेशन, आईटीआई, नर्सिंग, मीडिया, फैशन टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के 24 से ज्यादा छात्रों पर FIR दर्ज

संस्था के अकादमिक परिणामों, प्लेसमेंट, लाइव प्रोजेक्ट्स और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के उपलब्ध मास्टर राज कँवर चोपड़ा के तहत 2 करोड़ राशि तक की स्कालरशिप छात्रों की मुख्य आकर्षण है। छात्रों को शिक्षा के साथ जोड़े रखने के लिए ऑनलाइन क्लासिज, कम्पटीशन और अन्य गतिविधियां भी करवाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

इसके इलावा यहां के छात्रों के लिए स्पोर्ट्स फैसिलिटीज सबसे उत्तम श्रेणियों की है जैसे यहां की ग्राउंड आई.सी.सी.आई के मानदंड के हिसाब से तैयार किया गया है, स्विमिंग पूल में तैराकी , जिम, कराटे, स्केटिंग, आदि छात्रों के विकास में मदद करती है। इस ग्रुप का उदेश्य विद्यार्थियों को समाजिक एवं देश भक्ति को जागरूक करना है।

पंजाब के डेरों में पीएम-सीएम और मंत्री क्यों लगा रहे हैं फेरे?

Lok Sabha Election। Punjab के डेरे में सियासी फेरे, कितना फायदेमंद | Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *