Air India Express: एयर लाइन कंपनी ने एक साथ 25 क्रू-मेंबर्स को किया बर्खास्त, कई फ्लाइट रद्द

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Air India Express: एयरलाइन एअर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू-मेंबर्स (Crew Members) को एक साथ नौकरी से निकाल दिया है। टाटा ग्रुप (Tata Group) द्वारा संचालित Air India Express से निकाले गए कर्मचारी 7 मई की रात अचानक एकसाथ छुट्टी पर चले गए थे। जिसकी वजह से एयरलाइन (Air Live) को 90 ये ज्यादा फ्लाइट रद्द (Flights Cancelled) करनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?

इसके अलावा एयरलाइन (Air Line) के CEO आलोक सिंह के अनुसार अनुसार आज यानी गुरुवार को और आने वाले दिनों में भी एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की कई फ्लाइट्स कैंसिल (Flights Cancelled) रहेंगी। कंपनी अपनी उड़ानों में भी कटौती करेगी।

यह है मामला

मंगलवार को अचानक एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के 200 से ज्यादा सीनियर क्रू-मेंबर्स के एक साथ छुट्टी पर चले गए। इस कारण कंपनी को मंगलवार रात और बुधवार को अपनी 90 ये ज्यादा फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थीं। इन्होंने बीमारी को वजह बताकर छुट्टी ली है।

केबिन क्रू मेंबर मिसमैनेजमेंट का विरोध कर रहे

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक केबिन क्रू मेंबर मिसमैनेजमेंट का विरोध कर रहे हैं। इस मामले में बुधवार को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन से तेजी से मामले का समाधान करने को कहा है।

HR डिपार्टमेंट ने गुमराह किया

एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच विवाद बढ़ने से लगभग एक हफ्ते पहले रीजनल लेबर कमिश्नर ने एयरलाइन को पत्र लिखा था- इसमें कहा था कि शिकायतें वास्तविक है और HR डिपार्टमेंट ने सुलह अधिकारी को गुमराह करने की कोशिश की।

पैसेंजर्स को पूरा रिफंड मिलेगा

फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे केबिन-क्रू ने मंगलवार रात अचानक बीमार होने की सूचना दी है, जिसके बाद कुछ उड़ानों में देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गई हैं। हम क्रू से बातचीत कर रहे हैं ताकि यात्रियों की असुविधा कम हो सके।

एयरलाइन से पूरा रिफंड मिलेगा

एयरलाइन ने बताया कि उड़ानें रद्द होने से प्रभावित पैसेंजर्स को या तो एयरलाइन से पूरा रिफंड मिलेगा या वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान को री-शेड्यूल्ड कर सकेंगे। इसके अलावा, प्रवक्ता ने बुधवार को एयरलाइन से उड़ान भरने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी, ताकि वे फ्लाइट कंफर्म कर सकें।

भेदभाव पूर्ण व्यवहार का विरोध कर रहे कर्मचारी

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ केबिन क्रू मेंबर मिसमैनेजमेंट और स्टाफ के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार का विरोध कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि AIX कनेक्ट के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस की मर्जर प्रोसेस शुरू होने के बाद से केबिन क्रू के बीच असंतोष बढ़ रहा है।

एयरएशिया इंडिया के पूरे शेयर टाटा संस ने खरीद लिए

दिसंबर 2022 में, एयरएशिया इंडिया के पूरे शेयर टाटा संस ने खरीद लिए थे। इसके बाद, एअर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय से पहले एयरलाइन का नाम बदलकर AIX कनेक्ट कर दिया गया था। एयरएशिया इंडिया ब्रांड 31 अक्टूबर 2023 को रिटायर हो गया था, और एयरलाइन अब एअर इंडिया एक्सप्रेस के लिए उड़ानें संचालित करती है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

अपने एयरलाइन बिजनेस को मजबूत करने के लिए टाटा ग्रुप एअर इंडिया एक्सप्रेस और AIX कनेक्ट के साथ-साथ विस्तारा का एअर इंडिया में विलय कर रहा है। हालांकि,वेतन समानता लाना और विभिन्न ऑर्गनाइजेशनल कल्चर से कर्मचारियों को एकीकृत करना कंपनी के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है।

अकाली दल की अग्निपरीक्षा, क्या हरसिमरत को जिता सकेंगे सुखबीर?

Lok Sabha Election। टकसाली नेताओं को टिकट, फिर भी Sukhbir Badal से अपने नाराज| Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *