डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: भाजपा में शामिल हुए आप विधायक शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शीतल अंगुराल ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ब्लैंकेट जमानत की मांग की है।
यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?
मिली जानकारी के मुताबिक ने हाई कोर्ट में याचिका में कहा है कि पंजाब की ‘आप’ सरकार अब राजनीतिक रंजिश के कारण उन्हें किसी न किसी मामले में फंसाना चाहती है। अगर सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करती है तो उससे पहले उन्हें 15 दिन का नोटिस दिया जाए।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने आज शीतल अंगुराल के वकील प्रतीक गुप्ता और गगनदीप से अगली सुनवाई पर ठोस जानकारी देने को कहा है कि उन्हें क्या और किस तरह का खतरा है। वहीं अब फिलहाल मामले की अगली सुनवाई 15 मई को होगी।
अकाली दल की अग्निपरीक्षा, क्या हरसिमरत को जिता सकेंगे सुखबीर?






