डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Lok Sabha Election 2024 – जालंधर लोकसभा क्षेत्र (Jalandhar Lok Sabha) से भाजपा (BJP) के प्रत्याशी सुशील रिंकू (Sushil Rinku) के लिए तेज तर्रार युवा भाजपा नेता कुलदीप मानक (Kuldeep Manak) और जार्ज सागर (George Sagar) घर-घर जाकर चुनावी कैंपेन में डटे हुए हैं। दोनों युवा नेता रिंकू के नामांकन के लिए कैंट से 25 से 30 बसों में वर्कर को लेकर शहर पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?
भारतीय जनता पार्टी ने कैंट हलके के मंडल-16 की कमान कुलदीप मानक को सौपी हैं, जबकि मंडल-17 के कमान जार्ज सागर को सौंपी गई है। मंडल-16 के प्रधान कुलदीप मानक और मंडल-17 के प्रधान जार्ज सागर ने प्रत्याशी सुशील रिंकू के नामांकन के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
रिंकू कल नामांकन पत्र दाखिल करेेंगे
प्रधान कुलदीप मानक और जार्ज सागर ने बताया कि सुशील रिंकू कल नामांकन पत्र दाखिल करेेंगे। इसे लेकर कैंट हलके से मंडल-16 और मंडल-17 के वर्करों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। दोनों युवाओं नेताओं ने बताया कि दोनों मंडलों से 25 से 30 बस लेकर कल सिटी जाएंगे।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
इन बसों में कैंट हलके के दोनों मंडल के वर्कर समेत वे खुद शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कैंट हलके के दोनों मंडलों में भाजपा के सुशील रिंकू को भारी लीड के साथ जीत हासिल करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जालंधर क्षेत्र का विकास भाजपा और मोदी ही कर सकते हैं।