डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब के जालंधर से शनिवार को 48 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। उक्त केस में सिटी पुलिस ने 84 लाख रुपए ड्रग्स मनी, एक ट्रक और दो कारें बरामद की है। साथ ही उक्त सिंडिकेट से जुड़े करीब 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
सभी आरोपी नशा खरीद से लेकर हवाला नेटवर्क के जरिए पैसा विदेश भेजने और सारे ऑपरेशन में काम करते थे। फिलहाल सभी आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। जल्द ही पुलिस कमिश्नर प्रेसवार्ता कर इस मामले की जानकारी सांझा करेंगे।
तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद की गई थी 48 किलो हेरोइन
बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम ने 48 किलो हेरोइन के साथ एक महिला सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था।
बरामद हेरोइन की मार्केट वैल्यू करीब 250 करोड़ रुपए की बताई जा रही थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ड्राइवर सतनाम सिंह उर्फ बब्बी निवासी गांव ढंडियां, बंगा, नवांशहर, अमन रोजी और उसके पति हरदीप सिंह के रूप में हुई थी।
पांच देशों से जुड़े थे तार
मिली जानकारी के अनुसार ये सारा सिंडिकेट पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, तुर्की और कनाडा से चल रहा था। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के लिंक पाकिस्तान सहित उक्त देशों के साथ थे।
यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?
आरोपियों से पुलिस ने करीब 21 लाख रुपए की ड्रग्स मनी और नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद की है। आरोपियों वाई-प्वाइंट भगत सिंह कॉलोनी बाईपास के पास से गिरफ्तार किया था। आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था।
अमित शाह होंगे देश के PM? योगी से छिन जाएगी CM की कुर्सी?






