Useful Government Apps: काम के ये सरकारी ऐप्स, क्या आप ने डाउनलोड किया?

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Useful Government Apps: स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय में हर दूसरा शख्स कर रहा है। स्मार्टफोन में सरकारी ऐप्स के साथ आपके बहुत से काम आसान हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

जरूरत के समय हाथ में डॉक्यूमेंट न हो तो भी ऐप के जरिए वर्चुअल आईडी काम आ जाती है। इस आर्टिकल में आपको 8 ऐसे सरकारी ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें हर स्मार्टफोन यूजर को इस्तेमाल करना चाहिए-

काम के सरकारी ऐप्स

डिजिलॉकर को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार रेटिंग मिली है। इस सरकारी ऐप को अब तक 464K रिव्यू और 50M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

यह सरकारी ऐप एक डॉक्यूमेंट वॉलेट है। इस ऐप पर आप अपनी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, दसवीं-बारवीं की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्टकॉपी रख सकते हैं। यह स्मार्टफोन यूजर के लिए एक वर्चुअल लॉकर है।

Voter Helpline

वोटर हेल्पलाइन ऐप को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार रेटिंग मिली है। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के इस ऐप को अब तक 387K रिव्यू और 50M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

इस ऐप के साथ भारतीय नागरिक मतदान से जुड़ी सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।

mAadhaar

एमआधार को प्ले स्टोर पर 3.4 स्टार रेटिंग मिली है। इस सरकारी ऐप को अब तक 353K रिव्यू और 50M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

इस ऐप के साथ आपको हर जगह अपने आधार कार्ड को साथ ले जाने की जरूरत खत्म हो जाती है। ऐप में ही आपका आधार कार्ड मौजूद होगा, जिसे जरूरत के समय कभी भी कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

BHIM

भीम ऐप को प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार रेटिंग मिली है। इस सरकारी ऐप को अब तक 1.67M रिव्यू और 100M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

भीम यानी भारत इंटरफेस फॉर मनी BHIM (Bharat Interface for Money) एक यूपीआई ऐप है। भारत सरकार की ओर से यह ऐप नागरिकों को सुरक्षित और आसान डिजिटल पेमेंट करने के लिए पेश किया गया है।

UMANG

उमंग ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार रेटिंग मिली है। इस सरकारी ऐप को अब तक 328K रिव्यू और 50M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

उमंग यानी यूनीफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) के साथ भारतीय नागरिक भारत भर में ई-सरकारी सेवाओं को एक्सेस कर सकते हैं।

MyGov

माईगव ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार रेटिंग मिली है। इस सरकारी ऐप को अब तक 66K रिव्यू और 5M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। इस ऐप के जरिए नागरिकों की सीधी भागीदारी का मौका मिलता है।

भारतीय नागिरक ऐप के जरिए केंद्रीय मंत्रालयों और उनके संगठनों को किसी भी विचार, सुझाव, टिप्पणी को पेश कर सकते हैं।

NextGen mParivahan

नेक्स्टजेन एमपरिवहन ऐप को प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार रेटिंग मिली है। इस सरकारी ऐप को अब तक 638K रिव्यू और 50M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

इस ऐप के जरिए भारतीय नागिरक ट्रांसपोर्ट से जुड़ी सेवाओं का इस्तेमाल फोन पर कर सकते हैं। ऐप पर भारत भर के RTO vehicle registration number को खोजा जा सकता है।

mPassport Seva

एमपासपोर्ट सेवा ऐप को प्ले स्टोर पर 3.8 स्टार रेटिंग मिली है। इस सरकारी ऐप को अब तक 26.7K रिव्यू और 5M+ से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें – कनाडा जाने वाली फ्लाइट में जमकर हंगामा

इस ऐप के साथ भारतीय नागरिक पासपोर्ट से जुड़ी सभी सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।

पंजाब: महिलाएं पूछ रही हैं – कहां है 1000 रुपए? देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *