डेली संवाद, चंडीगढ़। Farmers Protest: किसान आंदोलन के कारण एक तरफ जहां यात्रियों को शारीरिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ करीब 3500 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने 17 अप्रैल से 12 मई तक 21 हजार टिकट रद्द किए हैं और यात्रियों को रिफंड के तौर पर 93 लाख रुपये लौटाए गए हैं। उधर, किसान आंदोलन के चलते अंबाला कैंट स्टेशन पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?
सबसे ज्यादा भीड़ प्लेटफार्म 1, 2, 3 और 4 पर है क्योंकि दिल्ली, अमृतसर और जम्मू से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें इन्हीं प्लेटफार्म से चल रही हैं।ऐसे में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने स्टेशन पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक टीम तैनात की है।
यात्री फर्श पर लेटने को मजबूर
ट्रेनों के बार-बार रद्द होने और डायवर्जन से यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। अब स्टेशन पर बैठने की जगह कम होती जा रही है। प्लेटफार्म पर बेंचें भरी हुई हैं। ऐसे में यात्रियों को फर्श पर लेटकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। रेलवे इस मामले में कोई मदद नहीं कर पा रहा है।
अमित शाह होंगे देश के PM? योगी से छिन जाएगी CM की कुर्सी?






