Jalandhar News: जालंधर में AGI के फ्लैट खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें, नहीं तो हो सकते हैं ठगी का शिकार

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Jalandhar Heights and AGI Infra- जालंधर में अगर आप AGI के जालंधर हाईट्स में फ्लैट्स खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ लें। क्योंकि AGI इंफ्रा के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। ऐसे ही मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?

जानकारी के मुताबिक जालंधर में फ्लैट दिलवाने का झांसा देकर तीन आरोपियों ने तीन लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में जालंधर सिटी के थाना सदर की पुलिस ने आरोपी रोहित पुत्र प्यारा राम निवासी राम नगर के खिलाफ तीन और रोहित की पत्नी वनीता विशाल के खिलाफ दो और रुबिना उर्फ रूबिया पुत्री जोगिंदर कुमार निवासी राम नगर के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

120-बी के तहत केस दर्ज

पुलिस ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु की है, फिलहाल तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 420, 465, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत केस दर्ज किया है। जल्द पुलिस 120-बी के तहत अन्य आरोपियों को भी केस में नामजद कर सकती है।

इन लोगों से हुई ठगी

पुलिस के मुताबिक गढ़ा रोड पर स्थित डिफैंस कॉलोनी की रहने वाली जगविंदर कौर ने पुलिस बताया कि उक्त आरोपियों ने उनकी बहन जसवीर कौर को जालंधर हाइट्स-2 में फ्लैट नंबर 1004 और 2303 दिलवाने के नाम पर बुकिंग के एवज में करीब डेढ़ लाख रुपए ले लिया।

एजीआई इंफ्रा की फर्जी मुहर

इसके बाद एजीआई इंफ्रा की फर्जी मुहर लगाकर जाली दस्तावेज लगाकर उन्हें सौंप दिए। जिससे उन्होंने धोखा किया। जब इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई तो जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

फर्जी स्टैंप लगाकर दस्तावेज पीड़ितों को सौंपे

इसी तरह जालंधर हाइट्स-1 में रहने वाले जय गुप्ता ने बताया कि, रोहित और वनीता ने मिलकर आरोपियों ने जालंधर हाइट्स-2 पार्ट टू में फ्लैट नंबर 203-डी दिलवाने का नाम पर 2.50 लाख कैश और करीब 5 लाख रुपए का चेक ले लिया। किए गए करारनामे में आरोपी ने फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल किए और फर्जी स्टैंप लगाकर दस्तावेज पीड़ितों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

इसके अलावा जालंधर हाइट्स-1 की रहने वाली सुनील बेरी ने कहा- रोहित, वनीता और रुबीना ने जालंधर हाइट्स पार्ट-3 में फ्लैट दिलवाने के नाम पर पीड़ित से करीब 1.50 लाख रुपए ले लिए। उन्हें भी आरोपियों ने जाली दस्तावेज थमा दिया। जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

अमित शाह होंगे देश के PM? योगी से छिन जाएगी CM की कुर्सी?















    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *