डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर से शर्मनाक खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में 25 वर्षीय युवती को शादी का झांसा दे रेप करने का मामले सामने आया है।
यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?
मिली जानकारी के मुताबिक एक युवती से युवक शादी कर झांसा दे कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया और उसकी अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकियां देने लगा।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
पीड़ित श्री गुरु नानक नगर की रहने वाली बताई जा रही है उसने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं आरोपी की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है जोकि राजा गार्डन का रहने वाला बताया जा रही है। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
गेस्ट हाउस में बुलाकर किया रेप
पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जालंधर की रहने वाली है और वह संदीप के साथ रिलेशनशिप में थी। तभी एक दिन संदीप ने शादी का झांसा देकर मकसूदा स्थित एक गेस्ट हाउस में उक्त युवती को बुलाकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए।
शादी करने से किया इनकार
इसके बाद उसने पीड़ित से बातचीत करना बंद कर दी और शादी करने से भी इनकार कर दिया वहीं जब पीड़ित ने दवाब बनाया तो आरोपी धमकियां देने लगा कि उसकी अश्लील फोटो और वीडियो उसके पास है, जिसे वह वायरल कर देगा।