Jalandhar News: जालंधर प्रशासन की नई पहल:‘ फस्ट टाईम’ वोटरों को हैरीटेज वॉक के द्वारा मतदान के लिए किया प्रेरित

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: लोक सभा चुनाव- 2024 में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ज़िला प्रशासन ने आज 800 से अधिक फस्ट टाईम वोटरों को महाराजा रणजीत सिंह किला फिल्लौर और नूरमहल सराय की हैरीटेज वॉक करवाई ताकि वह विरासत के साथ-साथ अपनी मताधिकार के बारे में अवगत हो सकें।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

महाराजा रणजीत सिंह किला फिल्लौर में युवा वोटरों का नेतृत्व सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम-एस.डी.एम. फिल्लौर अमनपाल सिंह ने किया, जबकि नूरमहल सराय की विरासती सैर दौरान फस्ट टाईम वोटरों का नेतृत्व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नकोदर गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने किया साथ ही हैरीटेज प्रमोटर हरप्रीत सिंह संधू भी उपस्थित थे।

मतदान में बढ-चढ़ कर भाग लेने का न्योता दिया

इस दौरान युवा वोटरों को महाराजा रणजीत सिंह के किले के इतिहास संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ लोक सभा चुनाव दौरान मतदान में बढ-चढ़ कर भाग लेने का न्योता दिया गया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी अमनपाल सिंह ने युवाओं को वोट की महत्ता के बारे में बताते हुए 1 जून को मतदान वाले दिन अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल बिना किसी डर, भय, लालच से निष्पक्ष हो कर करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?

इस उपरांत आडीटोरियम में लोकतंत्र में वोट की महत्ता के बारे में प्रोगराम भी पेश किया गया, जिसमें ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल का वोटरों के नाम विशेष तौर पर रिकार्ड किया संदेश भी चलाया गया।

इस दौरान मतदान पर आधारित ‘गिद्दा’ और ‘जागो’ से भी युवाओं को मतदान करने की अपील की गई। नूरमहल सराय की सैर दौरान युवा वोटरों को जहाँ इसके इतिहास से अवगत करवाया गया। वहीं उनको लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लेने का संदेश भी दिया गया।

युवा वोटरों को दिलाई गई शपथ

सहायक रिटर्निंग अधिकारी गुरसिमरन सिंह ढिल्लों ने लोकतंत्र के लिए मतदान में सभी योग्य वोटरों की भागीदारी की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए युवाओं को 1 जून को मताअधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। विरासती सैर दौरान युवा वोटरों को वोटर शपथ भी दिलाई गई।

अमित शाह होंगे देश के PM? योगी से छिन जाएगी CM की कुर्सी?















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *