Sushil Modi: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन, गले के कैंसर से थे पीड़ित

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली/पटना। Sushil Modi Passes Away: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) का सोमवार शाम को दिल्ली AIIMS में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 72 साल के थे। बीते कुछ समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

सुशील मोदी (Sushil Modi) ने करीब 7 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी, जिसमें कैंसर का पता चला था। इसके बाद से दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था।

कैंसर की जानकारी सोशल मीडिया पर दी

उन्होंने 3 अप्रैल को अपने कैंसर की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। लिखा था, ‘पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है।’

उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को विशेष विमान से 12 बजे दिल्ली से पटना पहुंचेगा। पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट से सीधे घर ले जाया जाएगा। राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार होगा

वहां से बीजेपी ऑफिस, विधान पार्षद होते पटना के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा सुशील कुमार मोदी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। शाम 4 बजे वे पटना आएंगे।

यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?

सुशील मोदी के निधन की खबर फैलते ही बिहार समेत दिल्ली में शोक की लहर है। राष्ट्रपति, पीएम, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है। बिहार बीजेपी ने आज के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

अमित शाह होंगे देश के PM? योगी से छिन जाएगी CM की कुर्सी?

क्या अमित शाह होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री? योगी की छिन जाएगी CM की कुर्सी? Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *