Lok Sabha Election 2024: मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सोशल मीडिया हैंडलज़ पर पोडकास्ट का चौथा एपिसोड रिलीज़

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Lok Sabha Election 2024: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी दफ़्तर द्वारा पोडकास्ट का चौथा एपिसोड सोशल मीडिया के अधिकारित पेज़ों पर रिलीज़ कर दिया गया है। इस एपिसोड में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने के.वाई.सी, सक्षम, वोटर हेल्पलाइन और निर्वाचन आयोग के अलग-अलग मोबायल ऐपों के बारे अमूल्य जानकारी सांझा की है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

उन्होंने बताया कि किसी भी उम्मीदवार के विवरण और जमा करवाए ऐफीडैवटों संबंधी के.वाई.सी एप (नॉ यूयर कैंडीडेट-अपने उम्मीदवार को जानो) से जानकारी हासिल की जा सकती है। इस एप को ऐनड्रॉयड/आईफोन मोबायल में डाउनलोड करके आसान तरीके से उम्मीदवारों के विवरण हासिल किए जा सकते हैं।

आसान भाषा में सांझा की जानकारी

इसके इलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने और भी कई ऐपों के बारे आसान भाषा में बहुत रौचक जानकारी सांझा की है।सिबिन सी ने इस एपिसोड में आई. टी. क्षेत्र की कई पहलकदमियों संबंधी भी जानकारी सांझा की है जो मुख्य निर्वाचन अधिकारी दफ़्तर की तरफ से शुरू की गई हैं।

उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों पर वोटरों की सुविधा के लिए ज़िला अधिकारियों की तरफ से बहुत बढ़िया बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इसलिए सभी वोटर 1 जून को अपनी वोट का प्रयोग ज़रूर करें और ‘इस बार 70 पार’ के लक्ष्य की पूर्ति में अपना योगदान डालें।

यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?

उन्होंने अपील की है कि मतदान संबंधी ताज़ी और पुख़्ता जानकारी हासिल करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ़्तर की तरफ से चलाए जा रहे सोशल मीडिया के अधिकारित पेज़ों (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यू ट्यूब) और वटसऐप चैनल ’’चीफ़ इलैकटोरल ऑफिसर, पंजाब’’ को ज़रूर फॉलो/ सबस्क्राइब किया जाए।

क्या सच में CM के PA ने स्वाति मालीवाल को पीट दिया? देखें VIDEO

क्या सच में CM के PA ने Swati Maliwal को पी**ट दिया..? संजय सिंह ने कही बड़ी बात | Daily Samvad



728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar