डेली संवाद, चंडीगढ़। Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल कल पंजाब का दौरा करेंगे। जेल से जमानत मिलने के बाद यह उनका पंजाब का पहला दौरा है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
इस बीच वह पंजाब में चुनाव प्रचार की शुरुआत अमृतसर से करेंगे। इसके साथ ही वह दरबार साहिब में माथा टेकेंगे। अरविंद केजरीवाल 16 मई यानी गुरुवार को पंजाब के दौरे पर रहेंगे और वह पंजाब में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो करेंगे।
चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे
केजरीवाल कल अमृतसर में मेगा रोड शो करने जा रहे हैं। इस रोड शो के जरिए केजरीवाल पंजाब में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। 16 तारीख को शाम 6 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अमृतसर में रोड शो करेंगे।
यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?
इस दौरान वह लोगों से उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। केजरीवाल पहली बार पंजाब की जनता से जेल का जवाब वोट से देने की अपील करेंगे। दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 4 पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है, जबकि तीन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।