Chardham Yatra 2024: बड़ी खबर, केदारनाथ समेत चारों धाम में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, उत्तराखंड। Chardham Yatra 2024: चारों धामों की यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि चारों धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

श्रद्धालु परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्‍तेमाल नहीं कर सकेंगे। उत्‍तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि चारधाम यात्रा में इस वर्ष पिछले वर्ष से दोगुनी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

अभी तक कोई भगदड़ नहीं मची

श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद ही आएं। इससे व्यवस्थाओं में मदद मिलेगी। मंदिर परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा। कहा कि अभी तक कोई भगदड़ नहीं मची है। फेक न्यूज फैलाना अपराध है।

यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम

उन्होंने कहा कि इस दौरान कई लोग ऐसे भी पहुंच रहे जो आस्था नहीं बल्कि केवल घूमने के लिए आ रहे हैं और उनकी कुछ हरकतों की वजह से लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। कहा कि इस बात का विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि यहां आस्था को कोई ठेस न पहुंचाए।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *