GST Bogus Billing Scam: जालंधर में GST चोरी का खुला खेल

Daily Samvad
3 Min Read
GST Scam

डेली संवाद, जालंधर। GST Bogus Billing Scam: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann) टैक्स चोरों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से टैक्स चोर नए नए फार्मूले निकाल लेते हैं। हालत यह है कि अकेले जालंधर (Jalandhar) में रोज लाखों रुपए की टैक्स चोरी हो रही है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

लोकसभा चुनाव में एक नेशनल पार्टी को लाखों रुपए फंड मुहैया करवाने की आड़ में रोज रात को करोड़ों रुपए माल बिना बिल के पास करवाया जा रहा है। बोगस बिलिंग के मास्टर माइंड अफसरों से यह कह रहा है कि एक नेशनल पार्टी को फंड देना है, इसलिए गाड़ियों को बिना बिल के पास करवाया जा रहा है। हालांकि अफसर अपना हिस्सा नहीं छोड़ रहे हैं।

बोगस बिलिंग में जालंधर के कारोबारियों का कनैक्शन

बोगस बिलिंग का धंधा

जीएसटी के सूत्रों के मुताबिक 120 फुटी रोड पर सारा बोगस बिलिंग का धंधा किया जा रहा है। बोगस बिलिंग का असली खेल होता है। यहीं से कई गाड़िय़ों में स्क्रैप लोड होकर मंडी गोबिंदगढ़ भेजा जाता है। एक गाड़ी से लाखों रुपए की टैक्स चोरी की जाती है।

यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम

विभागीय सूत्रों के मुताबिक टैक्स चोरों का अड्डा बड़ा ही खुफिया है। इसकी जानकारी विभाग के अफसरों को भी है, लेकिन सत्ताधारी कुछ नेता इस काम में इन्हें संरक्षण दे रहे हैं, बदले में टैक्स चोर इन नेताओं को हर महीने लाखों रुपए फंड देता है।

Bogus Billing Scam in Punjab

वित्त मंत्री बोले- अफसरों से मांगी रिपोर्ट

जालंधर आए प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा से जब बोगस बिलिंग और टैक्स चोरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी जाएगी। उन्होंने कहा कि आप नाम और पते बताओ, दूसरे जिले की टीम को छापा मारने भेजेंगे। टैक्स चोरों को जो बेनकाब करेगा, सरकार उन्हें इनसेंटिव भी देगी।

The Finance, Planning, Excise and Taxation Minister Harpal Singh Cheema

CM के PA ने स्वाति मालीवाल को पीट दिया? देखें VIDEO















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *