Air India Express: एयर इंडिया को कुछ उड़ाने रद्द करनी पड़ी, जाने इसके पीछे की वजह

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बुधवार को कुछ उड़ानें रद्द कर दीं, क्योंकि एयरलाइन क्रू रोस्टरिंग प्रणाली की समस्या से जूझ रही है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली ये एविएशन कंपनी आम तौर पर प्रतिदिन लगभग 380 उड़ानें संचालित करती है।

वजह क्या थी?

सूत्रों ने कहा, चूंकि सिस्टम में कुछ समस्याएं हैं, इसलिए इसका असर केबिन क्रू और पायलटों के शेड्यूल पर पड़ रहा है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हवाईअड्डे पर सुबह 1.50 बजे से रात 8 बजे के बीच की अवधि के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की सात उड़ानें- चार प्रस्थान और तीन आगमन- बुधवार को रद्द कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

साथ ही सूत्रों ने बताया कि कुछ अन्य हवाईअड्डों पर भी उड़ानें रद्द की गईं। हालांकि, उड़ान रद्द होने की कुल संख्या का तुरंत पता नहीं लगाया जा सका है। हालांकि, एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई।

हाल ही में खत्म हुई है हड़ताल

नवीनतम घटनाक्रम एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में केबिन क्रू के एक वर्ग के बीमार होने की सूचना के कारण एयरलाइन में व्यवधान देखने के एक सप्ताह बाद आया है।

9 मई को हड़ताल खत्म कर दी गई और हड़ताल पर गए चालक दल के सदस्य 11 मई तक वापस ड्यूटी पर लौट आए। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि एयरलाइन ने लगभग 345 उड़ानें संचालित कीं और कोई भी उड़ान रद्द नहीं की गई।

यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?

8 मई को हड़ताल वापस ले ली गई और राष्ट्रीय राजधानी में मुख्य श्रम आयुक्त द्वारा बुलाई गई एक सुलह बैठक के बाद वाहक ने 25 केबिन क्रू को जारी किए गए समाप्ति पत्र भी वापस ले लिए। बैठक में एयरलाइन और एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ (AIXEU) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।

क्या सच में CM के PA ने स्वाति मालीवाल को पीट दिया? देखें VIDEO

क्या सच में CM के PA ने Swati Maliwal को पी**ट दिया..? संजय सिंह ने कही बड़ी बात | Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *