डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब में गर्मी ने कहर मचा रखा है। वहीं चंडीगढ़ में आज का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में 20 मई तक लू का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
कल मौसम विभाग ने तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था। जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। दिन में बहुत तेज धूप और गर्म हवाएं चल रही हैं। इससे लोग गर्मी से बेहाल हैं। मौसम विभाग ने लोगों को गर्म हवाओं से बचने की सलाह जारी की है।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने भी सलाह दी है कि जब तक जरूरी न हो दिन में घर से बाहर न निकलें। वहीं पंजाब के शहरों का तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है। हालातों को देखते हुए मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी कर रखा है।
ओरेंज में बदल जाएगी चेतावनी
जबकि शनिवार से ये चेतावनी ओरेंज में बदल जाएगी। कल के लिए जारी चेतावनी के अनुसार ही हीट वेव पारे को और बढ़ाएगी। मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को पंजाब के बठिंडा का पारा 44 डिग्री पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
जबकि अमृतसर व लुधियाना में तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। आज अनुमान है कि अधिकतर शहरों का तापमान 43-44 डिग्री को छू जाएगा। वहीं, शनिवार से लेकर मंगलवार के बीच शहरों का तापमान 45 डिग्री को पार करने वाला है।
CM के PA ने स्वाति मालीवाल को पीट दिया? देखें VIDEO






