Robert Fico: कौन है रॉबर्ट फिको? जिन्होंने चौथी बार सत्ता संभालीं और जिन पर दिनदहाड़े बरसाई गईं गोलियां

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, स्लोवाकिया। Robert Fico: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको (Slovakia PM Robert Fico) पर राजधानी ब्राटीस्लावा (Bratislava) के हैंडलोवा शहर में कई गोलियां बरसाईं गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्लोवाक गणराज्य के विदेश मंत्री जुराज ब्लानार ने इस बात की पुष्टि की कि प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला हुआ है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

बता दें कि रॉबर्ट फिको पिछले साल अक्तूबर में चौथी बार सत्ता संभालीं। सत्ता संभालने के बाद ही उन्होंने देश की विदेश नीति को रूसी समर्थक विचारों की तरफ मोड़ दिया। अपने वर्तमान कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री फिको ने यूक्रेन के बारे में कई भड़काऊ बयान दिए।

अपने इन भड़काऊ बयानों के कारण ही उन्होंने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के लिए कीव से मॉस्को को क्षेत्र सौंपने के लिए भी आह्वान किया था, जिसे यूक्रेन ने खारिज कर दिया।

इन बिंदुओं से समझे स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री के बारे में सब कुछ

  • रॉबर्ट फिको का जन्म 15 सितंबर 1964 को हुआ था। उन्होंने वकील स्वेतलाना फिकोवा से शादी की, जिनसे उन्हें एक बेटा भी हुआ। हालांकि, स्वेतलाना ने मीडिया को बताया कि वे दोनों अब अलग हो चुके हैं।
  • स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री तेज कारों और फुटबॉल में दिलचस्पी रखते हैं। उन्हें महंगी घड़ियों का भी शौक है। वह अंग्रेजी में भी निपुण हैं।
  • 2018 में एक पत्रकार की हत्या के बाद उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार उजागर हुआ, जिसके बाद फिको को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। लेकिन बाद में वह अपने पद पर वापस आ गए।
  • प्रधानमंत्री फिको ने कई विवादास्पद बदलाव भी किए, जिनके चलते देशभर में जबरदस्त प्रदर्शन हुए। इनमें मीडिया से जुड़े एक कानून में बदलाव भी शामिल है। आलोचकों का कहना है कि इससे स्लोवाकिया में सार्वजनिक टीवी और रेडियो की निष्पक्षता पर असर पड़ेगा।
  • प्रधानमंत्री फिको का पसंदीदा कहावत है- ‘धैर्य हमेशा लाल गुलाब लाता है’।

यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?

बता दें कि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि गोलीबारी करने वाले संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। दुनियाभर के नेताओं ने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमले की निंदा की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। फिको की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

गोलीबारी के बाद हमलावर को दबोचने का वीडियो

वीडियो में देखा जा रहा है कि रॉबर्ट फिको पर हुए हमले के बाद उनके सुरक्षा गार्ड उन्हें गाड़ी में डालकर काफिले के साथ ले गए, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने हमलावर को पकड़ लिया।

स्लोवाक मीडिया से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक, फिको को कई बार गोली मारी गई। एक पेट पर, एक सिर पर, जिसके चलते उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

क्या सच में CM के PA ने स्वाति मालीवाल को पीट दिया? देखें VIDEO















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *