The Great Indian Kapil Show: कपिल के शो पर नज़र आने वाले है ED शीरन, शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज करते नज़र आए

Daily Samvad
3 Min Read
Kapil-Sharma-Show netflix

डेली संवाद, नई दिल्ली। The Great Indian Kapil Show: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) में इंटरनेशनल सिंगर ED शीरन (International Singer ED Sheeran) नजर आएंगे।

ED के बतौर गेस्ट शो में पहुंचने का प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में शो के होस्ट कपिल ED से बोलते नजर आते हैं-‘आप उम्र में मुझसे छोटे हैं लेकिन मैं आपसे इंग्लिश में छोटा हूं’।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

प्रोमो क्लिप में ED अपने हिट गाने ‘शेप ऑफ यू’ को देसी टच के साथ गाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्हें शाहरुख खान के आइकॉनिक पोज को रिक्रिएट करते भी दिखाया गया है।

कपिल प्रोमो में ED से कहते हैं, ‘मैंने आपका वीडियो देखा था, आप शाहरुख के घर गए थे। आप उनसे मिले। कपिल की इस बात का जवाब ED ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएं’गे के एवरग्रीन डायलॉग के जरिए दिया और कहा, ‘बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी- छोटी बातें होती रहती हैं।’

शाहरुख खान के साथ भी ED शीरन ने की थी मस्ती

ED दो महीने पहले मुंबई आए थे। जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ पार्टी करते हुए देखा गया। शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर शीरन के साथ एक वीडियो शेयर किया था।

वीडियो में शाहरुख शीरन को अपना सिग्नेचर पोज सिखाते हुए नजर आ रहे थे। ये ED शीरन का भारत में दूसरा दौरा था। वह 2017 में भी भारत आए थे, जहां उन्होंने मुंबई में अपना कॉन्सर्ट किया था।

कौन हैं ED शिरीन?

ED शीरन का पूरा नाम एडवर्ड क्रिस्टोफर शीरन (Edward Christopher Sheeran) है। ये जाने- माने ब्रिटिश सिंगर, म्यूजिशियन हैं। एड का पहला सिंगल ‘द ए टीम’ यूके सिंगल्स चार्ट में तीसरे नंबर पर था। 2017 में शीरन का गाना ‘शेप ऑफ यू’ (Shape Of You) जबरदस्त पॉपुलर हुआ जिसने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया। शीरन 33 साल के हैं।

यह भी पढ़ें -कनाडा में छिपे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स, एक्शन नहीं ले रही ट्रूडो सरकार?

क्या सच में CM के PA ने स्वाति मालीवाल को पीट दिया? देखें VIDEO















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *