डेली संवाद, नई दिल्ली। Arvind Kejriwal: Lok Sabha Election 2024- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा भाजपा हेडक्वार्टर (BJP Office) पर प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने AAP के वर्करों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, केजरीवाल पार्टी ऑफिस पहुंच चुके हैं। ऑफिस उनके साथ पार्टी के नेता, सांसद और विधायक भी रहेंगे।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने कुछ आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा है कि AAP ने प्रदर्शन के लिए कोई परमिशन नहीं ली है, इसलिए उन्हें मार्च करने नहीं दिया जाएगा।
BJP हेडक्वॉर्टर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी
उधर, पुलिस ने BJP हेडक्वॉर्टर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है, साथ ही धारा 144 लगा दी है। ट्रैफिक एडवाइजरी में भी DDU रोड पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच ट्रैफिक बंद कर दिया गया है।
भाजपा हमें कुचल नहीं कर सकती
केजरीवाल ने शनिवार 18 मई को 2 मिनट 33 सेकेंड का वीडियो जारी कर इसका ऐलान किया था। केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि भाजपा हमें कुचल नहीं कर सकती।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
उधर, AAP के प्रदर्शन के बीच स्वाति मालीवाल ने पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- कभी निर्भया के लिए इंसाफ मांगने वाले अब आरोपी (बिभव कुमार) का साथ दे रहे हैं।
PM मोदी को केजरीवाल की खुली चुनौती, देखें






