Charanjit Singh Channi: चरणजीत चन्नी के पक्ष में उतरी पूर्व आर्मी अफसर एसोसिएसन, कहा- चन्नी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Charanjit Singh Channi: Lok Sabha Election 2024 – पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में आज पूर्व आर्मी अधिकारियों की एसोसिएशन ने बड़ा बयान दिया है। सेना के पूर्व अधिकारियों ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, जो निंदनीय है।

यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला होने के मामले में पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेसी प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने पिछले दिनों एक बयान दिया था, जिस पर भाजपा समेत कई दलों ने विवाद शुरू कर दिया।

एसोसिएशन ने अपना बयान जारी किया

आज इसी बयान पर पूर्व आर्मी अधिकारियों की एसोसिएशन ने अपना बयान जारी किया है। जिसमें एसोसिएशन ने कहा कि, चन्नी के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई।

चन्नी का कोई कसूर नहीं है

रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर्स एसोसिएशन से जुडे़ पूर्व कर्नल बलबीर सिंह ने कहा कि, चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा दिए गए बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। इसमें चन्नी का कोई कसूर नहीं है। हम इसे लेकर प्रोटेस्ट करने जा रहे थे, मगर जब हमने चन्नी से बात की तो उन्होंने सारे घटनाक्रम के बारे में बताया और अपने बयान का स्पष्टीकरण दिया।

पुंछ हमला बीजेपी का स्टंट है

आपको बता दें कि, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि पुंछ हमला बीजेपी का स्टंट है। हर बार केंद्र सरकार ऐसी नौटंकी करती आ रही है। ये पूर्व नियोजित स्टंट हैं और भाजपा को जिताने के लिए किए गए हैं। लोगों को मारना और उनके शवों पर खेलना भाजपा का काम है।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

कांग्रेसी प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने विवादित बयान के कुछ समय बाद हालांकि स्पष्टीकरण भी दिया था। तब चन्नी ने कहा था कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। मेरे कहने का मतलब था कि पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान भी ऐसी ही हमला हुआ था। मगर, बीजेपी द्वारा उसकी जांच नहीं करवाई गई और अभी तक नहीं पता चल पाया कि उक्त हमले में कौन लोग शामिल थे।

PM मोदी को केजरीवाल की खुली चुनौती, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *