Lok Sabha Election: पंजाब की 13 सीटों पर 328 उम्मीदवार मैदान में, सबसे ज्यादा लुधियाना में 43 प्रत्याशी लड़ रहे हैं चुनाव, पढ़ें

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने 7वें चरण में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब के उम्मीदवारों की सूची को जारी कर दिया है। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर इस साल 328 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम

भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा चुनाव निशान अलॉट कर दिए गए हैं। इस बार कुल 328 उम्मीदवारों में से 169 आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

एफिडेविट मोबाइल KYC App पर देख सकेंगे

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि वोटर इन सभी उम्मीदवारों के विवरण और निर्वाचन आयोग के पास जमा करवाए एफिडेविट मोबाइल केवाईसी एप (KYC App) पर देख सकते हैं।

KYC एप को किसी भी एंड्रायड या आईओएस मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है। सरल स्टैप मोबाइल नंबर फीड कर व ओटीपी के बाद व्यक्ति अपने क्षेत्र व उम्मीदवारों की जानकारियां हासिल कर सकता है।

जाने किस शहर में कितने उम्मीदवार

सिबिन सी ने बताया कि गुरदासपुर से 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 14 आजाद उम्मीदवार शामिल हैं। अमृतसर में 30 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिनमें आजाद उम्मीदवारों की संख्या 18 है। खडूर साहिब से 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 18 आजाद उम्मीदवार हैं।

जालंधर से 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं

जालंधर से 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 8 आजाद उम्मीदवार शामिल हैं। होशियारपुर से कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से आजाद उम्मीदवारों की संख्या 4 है। श्री आनंदपुर साहिब से कुल 28 उम्मीदवारों में से 13 आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

फरीदकोट से कुल 28 उम्मीदवार

लुधियाना से 43 उम्मीदवारों में से 26 आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। फतेहगढ़ साहिब से कुल 14 उम्मीदवारों में से 7 आजाद उम्मीदवार हैं। फरीदकोट से कुल 28 उम्मीदवारों में से 12 आजाद हैं।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

फिरोजपुर से कुल 29 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 17 आजाद उम्मीदवार शामिल हैं। बठिंडा से कुल 18 उम्मीदवारों में 8 आजाद हैं। संगरूर से 23 उम्मीदवारों में से 9 आजाद हैं। जबकि, पटियाला से 26 उम्मीदवारों में से 15 आजाद उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं।

1 जून को सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग

सिबिन सी ने बताया कि KYC एप के जरिए लोग उम्मीदवार की जानकारी व चुनाव चिन्ह की जानकारी ले सकते हैं। वहीं 7वें चरण के वोट 1 जून को पड़ेंगे। पंजाब में ये मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगी, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी।

PM मोदी को केजरीवाल की खुली चुनौती, देखें

PM Modi को केजरीवाल की चुनौती। नेताओं के साथ BJP मुख्यालय आ रहा हूं, जेल में डालो | Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *