डेली संवाद, जालंधर। Lok Sabha Election: जालंधर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आज अरोड़ा महासभा के कई पदाधिकारियों को भाजपा में शामिल करवा दिया। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपणी ने अरोड़ा महासभा के पदाधिकारियों को भाजपा ज्वाइन करवाया।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
विजय रुपाणी ने अरोड़ा समाज के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा में आने पर समाज का धन्यवाद किया। उधर, संगरूर से अकाली दल के वरिष्ठ नेता सतपाल सिंगला ने भी आज भाजपा ज्वाइन कर लिया।
सिंगला 41 साल से अकाली दल में थे
सतपाल सिंगला पिछले करीब 41 साल से अकाली दल के साथ चल रहे थे। मगर सोमवार को उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की कर ली। सिंगला के पास उनके कई समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि, पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास मंत्र को देखते हुए आज समाज ने ये फैसला लिया है। समाज ने पीएम मोदी को फिर से जिताने के लिए ये कदम उठाया, पार्टी तहे दिल से सभी नेताओं और वर्कर्स का स्वागत करती है।
PM मोदी को केजरीवाल की खुली चुनौती, देखें






