Ludhiana News: लुधियाना में स्कूलों में छुट्टियों को लेकर CM मान का बड़ा ऐलान

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Ludhiana News: पंजाब में भीषण गर्मी के चलते पंजाब सरकार द्वारा स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया।

यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा

इसके बावजूद लुधियाना में पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कई स्कूल खुले थे और बच्चे भीषण व चिलचिलाती गर्मी में स्कूल आ जा रहे थे। इसको लेकर परिवार वालों द्वारा इसका विरोध भी किया गया।

CM मान स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया

आपको बता दें के मौसम विभाग ने पंजाब में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है और आने वाले दिनों में रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी। बच्चों का ख्याल रखते हुए सी.एम. मान स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान 20 मई से ही जारी कर दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना में कई स्कूल खुल रहे थे जिसको लेकर परिवार वालों द्वारा इसकी शिकायत डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी को दी गई। शिकायत मिलते ही डीसी. साक्षी साहनी इसका संज्ञान लेते हुए सख्त आदेश जारी कर दिए हैं।

लुधियाना के 10 स्कूल जोकि आदेशों के बावजूद भी खुले हुए

बताया जा रहा है कि जांच दौरान लुधियाना के 10 स्कूलों के नाम सामने आए हैं जोकि आदेशों के बावजूद खुले हुए थे। इनमें टेंडर इंटरनेशनल स्कूल, जोसफ सेक्रेड हार्ट स्कूल, साउथ सिटी, गुरु नानक पब्लिक स्कूल बासीसियां, गुरु हरकृष्ण आदर्श स्कूल ढांडरा, सराभा नगर पिंकी प्ले वे स्कूल, हरिकृष्ण स्कूल लुधियाना, ई-कैनेडियन स्कूल लुधियाना, श्री राम यूनिवर्सल स्कूल सराभा नगर, गुरु नानक पब्लिक स्कूल मुल्लांपुर, सेंट्रल मॉडल स्कूल, लुधियान शामिल है।

यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम

डी.सी. ने इन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग को पत्र भेज सख्त कार्रवाई के लिए कहा है।

PM मोदी को केजरीवाल की खुली चुनौती, देखें

PM Modi को केजरीवाल की चुनौती। नेताओं के साथ BJP मुख्यालय आ रहा हूं, जेल में डालो | Daily Samvad




728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *