डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi News: बड़ा हादसा हुआ है। विवेक विहार स्थित दो मंजिला बेबी डे केयर सेंटर में भीषण आग लग गई। सेंटर में 11 नवजात भर्ती थे। आग में छह नवजात बुरी तरह झुलस गए। जिसमें इन सभी की मौत दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
दमकल विभाग के अनुसार अन्य को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया। इस दौरान 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया, 1 बच्चा वेंटिलेटर पर है और 5 बच्चे हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
नवजात को खिड़की के रास्ते रेस्क्यू किया
एंबुलेंस के जरिये उन्हें पास के गुप्ता नर्सिंग होम व ईस्ट दिल्ली एडवांस नर्सिंग होम में भर्ती किया गया। सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। बचाव दल ने नवजात को खिड़की के रास्ते रेस्क्यू किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
दमकल ने एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। हादसे के बाद सेंटर का संचालक और कर्मचारी फरार हो गए और अभिभावकों को भी कोई सूचना नहीं दी गई। मौके पर पुलिस अभिभावकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
जिन्दा है हिमाचली का आशिक, पुलिस की कहानी निकली झूठी






