Jalandhar News: जालंधर के इस इलाके में गोलीबारी, एक युवक की मौत, एक की हालत नाजुक

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Murder in Jalandhar – जालंधर के करतारपुर से बड़ी खबर है। करतारपुर में रास्ता न छोड़ने पर एक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का एक साथी भी घटना में जख्मी हो गया है, जिसका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव

हत्या करने वाले आरोपी ने अपने आप को भिखां नंगल के रहे वाले क्रिमिनल विजय बदमाश का भतीजा बता रहा था। मृतक की पहचान जमींदार मनजिंदर सिंह के रूप में हुई है। वहीं गोली लगने से मृतक का भाई गुरप्रीत सिंह लाली गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसका इलाज जारी है।

पुलिस ने की छापेमारी

केस में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 25-54-69 (आर्म्स एक्ट), 307 (हत्या की कोशिश) और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। केस में पुलिस ने करतारपुर के रहने वाले जसकरण सिंह सहित अज्ञात को नामजद किया गया है।

Murder in Jalandhar
Murder in Jalandhar

पुलिस द्वारा भिखां नगर गांव सहित कई जगह पर रेड की गई, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। थाना करतारपुर के एसएचओ जोगिंदर सिंह ने बताया कि हमारी टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जालंधर देहात पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीमें भी मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

गांव मल्लियां में ये वारदात हुई

थाना करतारपुर के एसएचओ जोगिंदर सिंह ने बताया कि भुलत्थ रोड पर स्थित गांव मल्लियां में ये वारदात हुई थी। देर शाम जमींदार मनजिंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह ट्रैक्टर कम जेसीबी पर सवार होकर अपने गांव की ओर लौट रहे थे। रास्ते में आरोपी जसकरण सिंह अपनी आई-20 कार लेकर रोड पर खड़ा था और वह वहां पर बीयर पी रहे थे।

गुरप्रीत सिंह ने अपना ट्रैक्टर निकालने के लिए जसकरण को अपनी कार साइड करने के लिए कहा। नशे में जसकरण ने गुरप्रीत के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। विरोध करने पर जसकरण और उसके साथियों ने गुरप्रीत और उसके साथियों को पीटना शुरू कर दिया।

छाती पर कई गोलियां दागी

जिसके बाद मनजिंदर सिंह, भाई गुरप्रीत को छुड़वाने के लिए आया तो आरोपी ने अवने अवैध पिस्टल से गोलियां चलानी शुरू कर दी। आरोपियों ने मनजिंदर सिंह की छाती पर कई गोलियां दागी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

जिसके बाद राहगीरों और गांव वालों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां देर रात मनजिंदर की मौत हो गई। लाली और मनजिंदर चचेरे भाई हैं।

यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम

जानकारी के अनुसार मनजिंदर सिंह गांव के किसान परिवार का बेटा था। उसकी शादी हो चुकी थी, जिससे उसके तीन बच्चे थे। जिन में दो बेटियां और एक बेटा है। पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। जिससे बाकी के आरोपियों की पहचान हो सके। बता दें कि कोड ऑफ कंडक्ट के दौरान ये वारदात हो जाना पुलिस सुरक्षा पर सवालिया निशान है।

जिन्दा है हिमाचली का आशिक, पुलिस की कहानी निकली झूठी

Jalandhar News। जिन्दा है हिमाचली देवी का आशिक, पुलिस की कहानी निकली झूठी | Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *