Punjab News: पंजाब में ड्रग तस्करों के नेटवर्क का भंडाफोड़, 5.47 Kg हेरोइन के साथ 7 तस्कर काबू, लाखों की ड्रग मनी और कारतूस बरामद

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: Drug smugglers’ network busted in Punjab – पंजाब पुलिस (Punjab Police) और बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान (Pakistan) से आ रहे मादक पदार्थों की तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।

यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि फाजिल्का पुलिस और बीएसएफ ने एक संयुक्त अभियान में एक अंतर्राष्ट्रीय नार्को तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस नेटवर्क से पुलिस ने 5.47 किलोग्राम शुद्ध ग्रेड हेरोइन और1.70 लाख रुपए की ड्रग मनी, 40 कारतूस से बरामद किया है।

7 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 7 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार ड्रग तस्कर पाकिस्तान स्थित तस्कर के संपर्क में थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव

पकड़े गए सभी ड्रग तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज स्थापित करने के लिए जांच जारी है। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के नेटवर्क को नष्ट करने और पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।

जिन्दा है हिमाचली का आशिक, पुलिस की कहानी निकली झूठी

Jalandhar News। जिन्दा है हिमाचली देवी का आशिक, पुलिस की कहानी निकली झूठी | Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *