Punjab News: चुघ से मिले केंद्रीय मंत्री, कहा- नई सरकार के गठन के बाद उनकी समस्याओं को हल किया किया जाएगा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ। Punjab News: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में है, ऐसे में पंजाब का चुनावी समर लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व भी पंजाब के दौरे और सभाएं कर रहा है।

यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम

इसी बीच अमृतसर स्थित भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ के आवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) पधारे। इस मौके पर तरुण चुघ (Tarun Chugh) ने उन्हें तलवार और शॉल भेंट करके उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा सहित अमृतसर पंजाब के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कैसे कृषि, उद्योग और व्यापार के साथ ढांचागत विकास से रोजगार के अवसर बढ़े?

इसी बीच तरुण चुघ ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधि को भी सम्बोधित किया और उनकी मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में आश्वस्त किया कि 4 जून के बाद भारी बहुमत के साथ नई सरकार के गठन के बाद उनकी समस्याओं को हल किया किया जाएगा। कैसे कृषि, उद्योग और व्यापार के साथ ढांचागत विकास से रोजगार के अवसर बढ़े और वहीं मोदी की गारंटी भी दोहराई।

व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन में बोलते हुए कहा

चुघ ने व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि पहले भी विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर तरुण चुघ के माध्यम से भी जो भी प्रतिवेदन देते रहे हैं, उन पर प्रमुखता के साथ मोदी सरकार ने कार्य किया है और आने वाले समय में और अधिक तेजी से अमृतसर का व्यापार और उद्योग उन्नत हो इसका प्रयास किया जाएगा।

कांग्रेस ने इस देश में भ्रष्टाचार परिवारवाद, लाल फीताशाही को जन्म दिया- चुघ

चुघ ने विपक्षी गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देश में भ्रष्टाचार परिवारवाद, लाल फीताशाही को जन्म दिया, जिसको देश ने भुगता है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के काल में माफिया राज और गैंगस्टर राज चल रहा है जिससे आम आदमी के लेकर छोटा व्यापारी, दुकानदार, उद्योगपति हर कोई डर के माहौल में है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव

आज मोदी सरकार ने व्यापार और उद्योग स्वछंद रूप से उभर रहे हैं। विश्व स्तर पर इज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंकिंग में क्रांतिकारी सुधार हुए हैं। भाजपा पंजाब के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होनें इस बार पंजाब के चहुमुखी विकास के लिए मोदी जी भाजपा को वोट देने की अपील की।

जिन्दा है हिमाचली का आशिक, पुलिस की कहानी निकली झूठी















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *