डेली संवाद, नई दिल्ली। Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके उनकी अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की अपील की है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति केस में जेल में बंद केजरीवाल को 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
अरविंद केजरीवाल को 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना है। समाचार एजेंसी एएनआई ने आम आदमी पार्टी के हवाले से बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को PET-CT स्कैन और अन्य टेस्ट से गुजरना होगा। इसलिए सीएम केजरीवाल ने जांच कराने के लिए 7 दिन का समय मांगा है।
केजरीवाल को 2 जून को करना है सरैंडर
आपको हता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद थे, उन्हें चुनाव में प्रचार के लिए 1 जून तक जमानत दी गई है, इसके बाद उन्हें 2 जून को सरैंडर करना है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव