Jalandhar News: जालंधर की जनता दबाएगी झाडू का बटन, विरोधी कहीं भी नहीं आएंगे नजर, AAP के पवन टीनू संसद में बनेंगे हमारी आवाज

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Lok Sabha Election 2024 – जालंधर लोकसभा क्षेत्र (Jalandhar Lok Sabha) से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी पवन कुमार टीनू (Pawan Kumar Tinu) की जीत सुनिश्चित करने के लिए अरोड़ा खत्री महासभा के प्रधान और शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी व नेता राज कुमार मदान (Raj Kumar Madan) दिनरात जुटे हुए हैं। मदान के साथ उनकी पूरी टीम इलैक्शन कैंपेन में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम

राज कुमार मदान कहते हैं कि आम आदमी पार्टी की लहर है। यह लहर भगवंत मान सरकार द्वारा कराए गए विकास कामों को लेकर चल रही है। लोगों को पहली बार बिजली बिल नहीं देना पड़ रहा है। बिजली बिल जीरो आ रहा है। जिससे लोग आप सरकार से खुश हैं।

Raju Madan and Raman Arora
Raju Madan and Raman Arora

महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए

मदान कहते हैं कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले दिनों महिलाओं को 1000 रुपए देने की घोषणा कर दी है, जिससे अक्तूबर में महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए मिलने लगेंगे। ये पहली बार है कि पंजाब में महिलाओं के लिए किसी सरकार ने कुछ अच्छा किया है।

केजरीवाल और भगवंत मान के नाम की आंधी

राज कुमार मदान कहते हैं कि बाजार, गली, मोहल्ला और गांवों में केजरीवाल और भगवंत मान के नाम की आंधी चल रही है, इससे इस आंधी में एक बार फिर से विरोधी उड़ते नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा राम मंदिर के नाम पर वोट मांग रही है, क्या राम मंदिर सिर्फ भाजपा का है? राम मंदिर हर उस व्यक्ति का है, जो हिन्दू सभ्यता में विश्वास रखता है। प्रभु श्री राम भाजपा के नहीं पूरे हिन्दुस्तान के अराध्य हैं।

PUNJAB WILL SOON LEAVE BEHIND CHINA IN INDUSTRIAL DEVELOPMENT: SAYS KEJRIWAL

AAP विकास कामों में यकीन रखती है

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विकास कामों में यकीन रखती है। जिससे विधायक रमन अरोड़ा समेत सभी आप नेता विकास कामों के नाम पर वोट मांग रहे हैं। सैंट्रल हलके में करोड़ों रुपए का विकास काम दो सालों में हुआ है। हम विकास कामों को लेकर वोट मांगते हैं, कोई धर्म की राजनीति नहीं करते।

Pawan Kumar Tinu
Pawan Kumar Tinu

यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव

उन्होंने जनता से अपील की है कि 1 जून को आम आदमी पार्टी के चुनाव निशान झाडू पर बटन दबा कर पवन कुमार टीनू को सांसद बनाएं, जिससे जालंधर की आवाज दिल्ली के संसद में गूंजे और हमारे शहर का पूरा विकास हो। उन्होंने कहा कि 1 जून को लोग ज्यादा से ज्यादा AAP को मतदान करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *