Special trains: इस तमतमाती गर्मी के चलते सरकार ने यात्रियों के लिए चलाई स्पेशल ट्रैन

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Special trains: गर्मियों की छुट्टियों में रेलगाड़ियों में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेल विभाग लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा रहा है। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेलवे डिवीजन के सीनियर कमर्शियल मैनेजर परमदीप सिंह सैनी ने सोमवार को कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए।

यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने वित्तीय वर्ष के अप्रैल और मई के महीनों के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों में 34 अतिरिक्त कोच जोड़े गए थे। गर्मी के दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने में दिक्कत होती है।

इस समस्या को दूर करने और यात्रियों को आरक्षित सीटें उपलब्ध कराने के लिए जिन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की संख्या अधिक होती है, उनका रेलवे अधिकारियों द्वारा उच्च स्तर पर निरीक्षण किया जाता है। फिर अतिरिक्त कोच जोड़कर प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों की भीड़ कम कर दी जाती है।

भीड़ को दूर करने के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाई जा रही

फिरोजपुर मंडल द्वारा अप्रैल और मई, 2024 के दौरान विभिन्न ट्रेनों में 34 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। इन कुल 34 अतिरिक्त कोचों में 5 थर्ड एयर कंडीशनर, 2 थर्ड एयर कंडीशनर इकोनॉमी, 14 स्लीपर, 1 सेकंड सीटिंग और 12 जनरल कोच शामिल हैं।

जिसका लाभ उठाकर लगभग 2,600 रेल यात्रियों ने यात्रा की और अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे द्वारा चलाया जाता है। वर्तमान में फिरोजपुर मंडल में अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए 12 जोड़ी विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।

इन 12 ट्रेन जोड़ियों का विवरण इस प्रकार है

उन्होंने बताया कि मंडल में इस माह के दौरान 04075/04076 (नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा), 04624/04623 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी), 04656/04655 (जम्मूतवी-उदयपुर सिटी), 04680/04679 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी), 04682/04681 (जम्मूतवी-कोलकाता), 05005/05006 (अमृतसर-गोरखपुर)।

यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव

05049/05050 (अमृतसर-छपरा), 09097/09098 (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बान्द्रा टर्मिनल), 05656/05655 (जम्मूतवी-गुवाहाटी), 04141/04142 (सुबेदारगंज-शहीद कैप्टेन तुषार महाजन), 04017/04018 (शहीद कैप्टेन तुषार महाजन-आनंद विहार) स्टेशनों के मध्य चल रही इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर करीब 2600 की वेटिंग क्लीयर की गई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *