डेली संवाद, गोण्डा (राहुल तिवारी)। Gonda News: Lok Sabha Election 2024- भाजपा (BJP) के प्रत्याशी के काफिले की कारों ने मासूम बच्चों को रौंद डाला। भाजपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल फार्च्यूनर कार ने 3 बच्चों को रौंद दिया, जिसमें से 2 की कुचलकर मौत हो गई, जबकि 1 बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
गोण्डा के कर्नलगंज-हुजूरपुर मार्ग स्थित छतईपुरवा गांव के पास फॉर्च्यूनर ने बाइक सवार रेहान खान व शहजाद खान निवासी निदूरा व छतईपुरवा गांव की सीतादेवी को ठोकर मार दी। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सक ने रेहान व शहजाद को मृत घोषित कर दिया।

सीता को रेफर किया गया
जबकि सीता देवी को गोंडा मेडिकल कालेज रेफर के लिए किया गया है। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हुजूरपुर मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। फार्च्यूनर पर पुलिस स्कार्ट लिखा है। वाहन नंदिनी एजूकेशन इंस्टिट्यूट के नाम से दर्ज है।
बाहुबली सांसद का बेटा है प्रत्याशी
बाहुबली सांसद Brij Bhushan Sharan Singh के बेटे और कैसरगंज से भाजपा के प्रत्याशी करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) अपने दस-12 गाड़ियों के काफिले के साथ बहराइच की तरफ जा रहे थे। उनके वाहनों का काफिला आगे निकल चुका था। स्कार्ट का वाहन पीछे छूट गया था जो काफिले में शामिल होने के लिए जा रहा था।

फार्च्यूनर ने बाइक सवार रेहान व शहजाद को रौंदा
इसी दौरान रास्ते में छतई पुरवा गांव के पास फार्च्यूनर ने बाइक सवार रेहान व शहजाद के साथ ही सड़क पार कर रही सीता देवी को ठोकर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों चचेरे भाईयों को मृत घोषित कर दिया। छतई पुरवा गांव के पास ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा।
लोगों ने सड़क जाम किया
एसडीएम भारत भार्गव, सीओ सदर विनय सिंह, सीओ कर्नलगंज चंद्रपाल शर्मा, कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। घटना स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

उधर, मृतक रेहान की मां चंदा बेगम ने दी गई तहरीर में कहा कि उसका बेटा व भतीजा शहजाद दोनों बाइक से दवा लेने के लिए कर्नलगंज जा रहे थे। रास्ते में यूपी 32 एचडब्ल्यू 1800 ने ठाेकर मार दी। इसमें दोनों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- :-Weather Forecast Update: पंजाब के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी, इन इलाकों में बारिश के आसार
यात्री अधिकारी शैलेंद्र तिवारी ने कहा कि आरटीओ कार्यालय में वाहन संख्या यूपी 32 एचडब्ल्यू 1800 नंदिनी एजूकेशन इंस्टिट्यूट के नाम से पंजीकृत है जिसका मई 2017 में रजिस्ट्रेशन कराया गया है। कर्नलगंज कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।






